सांसद के सवाल
सांसद ने सरकार से चार मुख्य प्रश्न पूछे:
-
क्या डीए/डीआर रोकने का निर्णय आर्थिक दबाव और दिवालियापन की स्थिति से बचने के लिए लिया गया था?
-
क्या आज भी सरकार की वित्तीय स्थिति दबाव में है और दिवालिया होने के कगार पर है?
-
यदि हाँ, तो इसके पीछे के कारण क्या हैं और 2014 में मिली अच्छी वित्तीय स्थिति को बनाए रखने में असफलता क्यों रही?
-
यदि नहीं, तो डीए/डीआर के 18 माह के बकाये का भुगतान कब तक होगा?
सरकार का जवाब
(a) हाँ, कोविड-19 के कारण अर्थव्यवस्था पर दबाव पड़ा, इसी वजह से डीए/डीआर की तीन किश्तें रोकी गईं।
(b) और (c) नहीं, सरकार की वित्तीय स्थिति दिवालिया होने जैसी नहीं है। वित्तीय घाटा (Fiscal Deficit) 2020-21 में 9.2% था, जो 2025-26 (बजट अनुमान) में घटकर 4.4% हो गया है।
(d) महामारी के कारण हुए वित्तीय असर और सरकार द्वारा चलाए गए कल्याणकारी कार्यक्रमों की लागत का असर 2020-21 के बाद भी रहा, इसलिए 18 महीनों के डीए/डीआर बकाये का भुगतान फिलहाल संभव नहीं है।
सरकार ने साफ किया है कि 18 महीनों का रोका गया डीए/डीआर वापस देने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। हालांकि, मौजूदा वित्तीय घाटा घटा है, लेकिन महामारी के दौरान हुए खर्च का असर अभी भी महसूस किया जा रहा है।
महामारी के समय सरकारी वित्तीय स्थिति को संभालने के लिए कई कठिन फैसले लिए गए, जिनमें डीए/डीआर स्थगन भी शामिल था। अब जबकि वित्तीय घाटा सुधर रहा है, सरकार अभी भी पुराने बकाये की अदायगी को व्यावहारिक नहीं मान रही है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.