
डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को सुबह जिले के पांच सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दो अधिकारी व 39 कर्मचारी गैरहाजिर मिले। डीएम के निरीक्षण से कार्यालयों में खलबली मच गई। वहीं डीआईओएस व अधीक्षण अभियंता लोनिवि गैरहाजिर मिले, लेकिन निरीक्षण के उपरांत उपस्थित हुए। डीएम ने सभी गैरहाजिर अधिकारियों व कर्मचारियों के स्पष्टीकरण तलब करने व वेतन रोकने के आदेश दिए हैं।
लॉकडाउन के बाद से ही सरकारी कार्यालयों में कर्मचारी लगातार गैरहाजिर चल रहे थे। इस तरह की शिकायतें विभिन्न माध्यम से प्रशासन को मिल रही थी।
बुधवार की सुबह डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने पांच सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर हकीकत सामने आ गई। डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया। यहां डीआईओएस सहित छह कर्मचारी गैरहाजिर मिले। हालांकि डीआईओएस निरीक्षण के उपरांत उपस्थित हुए। इस क्रम में बीएसए कार्यालय का निरीक्षण किया। यहां 19 कर्मचारी गैरहाजिर मिले। कई कर्मचारियों ने लंबे समय से उपस्थिति रजिस्टर में अपनी उपस्थिति दर्ज भी नहीं की थी। डीएम ने अधिशासी अभियंता लोनिवि का कार्यालय चेक किया। इस कार्यालय में अधिशासी अभियंता सहित 4 गैरहाजिर मिले। निरीक्षण के बाद एक्सईएन हाजिर हुए। वहीं सिंचाई खंड कार्यालय में एक्सईएन सहित 10 कर्मचारी गैरहाजिर मिले। इसके बाद जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। यहां डीएचओ सहित चार लोग गैरहाजिर मिले। डीएम ने सभी गैरहाजिर अधिकारियों सहित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण तलब करते हुए वेतन रोकने के आदेश दिए हैं।
Source - Amar Ujala
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.