सातवें वेतनमान के तहत 28% महंगाई भत्ता बढ़ने का सबसे बड़ा फायदा यह हुआ है कि केंद्रीय कर्मचारियों का HRA- हाउस रेंट अलाउंस रिवाइज हो गया। अब भारत सरकार के कर्मचारियों को पहले से ज्यादा HRA मिलेगा। इसका फायदा इनकम टैक्स पर दिखाई देगा।
28 प्रतिशत डीए बढ़ोत्तरी का बड़ा फायदा
केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 28 फीसदी तक बढ़ गया है और इसका पेमेंट भी किया जा चुका है। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फायदा यह हुआ है कि इसकी वजह से दूसरे अलाउंस में बढ़ोतरी हुई है। सबसे अच्छा इजाफा हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में हुआ है। महंगाई भत्ते के 25 फीसदी ज्यादा होने पर HRA खुद-ब-खुद बढ़ गया है। सरकार ने जुलाई में महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाया था। इसके बाद हाउस रेंट अलाउंस (House Rent Allowance) भी खुद ही रिवाइज हो गया था।
किस श्रेणी के शहर में कितना HRA
शहर की कैटेगरी के हिसाब से 27 फीसदी, 18 फीसदी और 9 फीसदी HRA दिया जा रहा है। यह बढ़ोतरी भी DA के साथ 1 जुलाई 2021 से लागू हो गई है। हाउस रेंट अलाउंस (HRA) की कैटेगरी X, Y और Z क्लास शहरों के हिसाब से है। मतलब जो केंद्रीय कर्मचारी X कैटेगरी में आते हैं उन्हें अब 5400 रुपये महीने से ज्यादा HRA मिलेगा।
Source - Bhopal Samachar

No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.