भाखड़ा बाध परियोजना में बिजली उत्पादन में सराहनीय सेवाएं प्रदान करने वाले पावर विंग के कर्मचारियों को दशकों से हो रही परेशानी से राहत मिलने की उम्मीद जगी है। ऐसा पहली बार है जब भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड के किसी बड़े अधिकारी ने कर्मचारियों के दयनीय हालातों की जानकारी मिलते ही खुद कलोनी में पहुंचकर दौरा किया। भाखड़ा पावर इंप्लाइज यूनियन के पदाधिकारियों ने गत दिनों चंडीगढ़ जाकर अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव को बताया था कि पावर विंग के कर्मचारी दशकों पुरानी जर्जर कालोनी में दयनीय हालातों में जीवन निर्वाह करने को मजबूर हैं। इसके बाद चेयरमैन ने उन्हें कार्रवाई के दिलाए वादे को पूरा करने के लिए नंगल आते ही कालोनी का दौरा किया।
सभी उस समय हैरान रह गए जब चेयरमैन संजय श्रीवास्तव हकीकत जानने के लिए सीढ़ी मंगवाकर मकानों के ऊपर जा चढ़े। इस दौरान उनके साथ बीबीएमबी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने मौजूद अधिकारियों को हालात दिखाते हुए जल्द जरूरी कार्रवाई के आदेश भी जारी किए। यूनियन के जनरेशन विंग के प्रधान दवेंद्र गाधी, सचिव गुरमेल मेहरा, सेंट्रल काउंसिल के उप सचिव जसमेर राणा, स्थानीय प्रधान राजेश ठाकुर, सचिव आशीष बाबा, हरेंद्र कुमार, सोनू, महेंद्र कुमार ,विजय राणा आदि ने बताया कि चेयरमैन ने भरोसा दिलाया है कि जल्द कॉलोनी के हालातों को सुधारा जाएगा। आदेश जारी किए हैं कि जल्द कालोनी के हालात सुधारे जाएंगे तथा खाली पड़े मकानों को प्रयोग में लाने के लिए दो मकानों को एक बनाया जाएगा। यूनियन पदाधिकारियों ने बताया कि अध्यक्ष के ध्यान में यह भी लाया गया है कि कालोनी में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं, जिन्हें हटाने की जरूरत नहीं समझी जा रही है। कालोनी के अंदर पड़ी गंदगी को हटाकर पार्क का निर्माण करवाना, कर्मचारियों का बकाया डीए केंद्र सरकार के पैटर्न पर जल्द देना, पाच प्रतिशत डीए दिवाली से पहले देना, कर्मचारियों के फंड एकत्र करके गठित फैमिली स्पोर्ट फंड का लाभ मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को देना, इस माह में इंसेंटिव का भुगतान वेतन के साथ करने आदि जायज मागों को भी चेयरमैन ने पूरा करने का आश्वासन दिया है। चेयरमैन के एक्शन लेने से लोगों में खुशी का माहौल भाखड़ा बाध के इतिहास में ऐसा पहली बार है जब बीबीएमबी के चेयरमैन ने पावर विंग कालोनी के हालातों का जायजा लेने के लिए खुद जमीनी स्तर पर प्रयास शुरू किए हैं। जर्जर मकानों में रह रहे वार्ड नंबर तीन के इस इलाके में बेशुमार गंदगी के साथ ही सालों से सने पड़े नाले तथा जर्जर मकानों की अनदेखी के कारण कर्मचारी नर्क जैसा जीवन व्यतीत कर रहे हैं। चेयरमैन के दौरे के बाद लोग खुश नजर आ रहे हैं। चेयरमैन के साथ चीफ इंजीनियर इरीगेशन कमलजीत सिंह, डिप्टी चीफ इंजीनियर एचएल कंबोज, पावर विंग के एसई हेड क्वार्टर इंजी. बराड़, एसएस डडवाल, आवासीय अभियंता तथा सिविल विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। इस इलाके में सफाई जैसे अन्य प्रबंधों का संचालन बीबीएमबी के साथ ही नंगल नगर कौंसिल भी करती है, लेकिन यहा लंबे समय से पार्को का निर्माण व गंदगी हटाने जैसे जरूरी कार्यो के प्रति अनदेखी अपनाई जा रही है। अनदेखी के कारण करोड़ों की लागत वाले मकान खंडहर बन जाने से यहा अपराधिक गतिविधिया भी शुरू हो चुकी हैं। पिछले दिनों यहीं से ही मादक पदार्थ के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।
Source - Jagran
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.