संचार सेवाओं में सुधार, कर्मचारियों की समस्याओं एवं बीएसएनएल विरोधी नीतियों को लेकर बीएसएनएल कर्मचारियों ने बुधवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। बीएसएनएल एंप्लाइज यूनियन द्वारा धरना स्थल पर ही सभा भी की गई। सभा की अध्यक्षता कामरेड राजेंद्र सिंह ने की।
साफ-सफाई पर नहीं दे रहे ध्यान : सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बीएसएनएल का जबलपुर प्रबंधन साफ-सफाई के प्रति उदासीन है। शहर में डेंगू का प्रकोप है, लेकिन कार्यालय के कूलरों में जमा पानी तक साफ नहीं किया जा रहा है। साफ-सफाई नदारत है लेकिन ठेकेदारों के फर्जी बिल बिना रोक-टोक के पास हो रहे हैं। लंबित मेडिकल बिल का कोई हल नहीं किया जा रहा। कर्मचारी द्वारा दिए जा रहे मेडिकल बिल में प्रबंधन नियम विरूध कटौती कर रहा है। पक्षपात एवं भेदभाव पूर्ण स्थानांतरण किए जा रहे हैं। कई कर्मचारियों को बिना किसी कारण के चार्जशीट देकर प्रताडि़त किया जा रहा है। बीएसएनएल के राजस्व को बढ़ाने के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे। उपभोक्ता बीएसएनएल की सेवाओं से त्रस्त हो रहे हैं। बिना किसी कारण के मोबाइल सेवाएं घंटों के लिए बंद हो जाती हैं। टेलीफोन के फाल्ट बार-बार रिपीट होते हैं। इन सब परेशानियों के कारण सस्ती सेवाओं के बाद भी उपभोक्ता निजी कंपनी की ओर जा रहे हैं। इससे बीएसएनएल को आर्थिक नुकसान हो रहा है। इन्हीं सब मांगों को लेकर धरना शुरू हुआ है जो मांगें पूर्ण होने तक जारी रहेगा। धरना स्थल पर आकाश अकुल्वार, रामसूमेर कोरी, मार्टिन मशीह, विवेक चौधरी, परिमल साधू, आरके शर्मा, एनके सोनी, आशीष पीटर, बीके गुप्ता सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। सभा को कामरेड राघवेन्द्र अरजरिया, कामरेड संतोष सैनी, कामरेड एसके मालवीया अन्य ने संबोधित किया। सभा का संचालन कामरेड लखन पटेल ने किया।
Source - Nai Dunia
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.