पूर्व रेलवे डीजल शेड जमालपुर प्रशासन ने इसबार शेड के करीब 16 कर्मचारियों का नाम स्थानांतरण सूची में शामिल किया है। कर्मचारियों को साहिबगंज भेजने की तैयारी भी की जा रही है। जबकि इससे पहले 600 कर्मचारियों में 80 कर्मचारियों का स्थानांतरण किया जा चुका है। कर्मचारियों की लगातार कमी के कारण लोड भी कम मिलने लगा है। हालांकि लॉकडाउन से लेकर अनलॉक वन तक ट्रेनों का परिचालन ठप है। बावजूद इसके कर्मचारियों के ड्यूटी के लिए चलायी जा रही स्टॉफ स्पेशल ट्रेन का इंजन, मालगाड़ी का इंजन और श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का इंजन का मेंटनेंस किया जा रहा है। शेड में 100 प्रतिशत कर्मचारियों से कार्य लिया जा रहा है। साहिबगंज स्थानांतरण को लेकर कर्मचारियों में भारी आक्रोश है।
नहीं मिला अबतक अतिरिक्त लोड, रेलमंत्री से उम्मीद बाकी
पूर्व रेलवे डीजल शेड जमालपुर में डीजल लोको मेंटनेंस का कार्य धीरे धीरे घटायी जा रही थी, वहीं भारी संख्या में कर्मचारियों का स्थानांतरण शुरू हो गया है। हालांकि ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन (ओपन लाइन) सहित अन्य राजनेताओं के आंदोलन से रेलमंत्री पीयूष गोयल ने स्थानीय मंत्री साहब के पत्र का जवाब देकर मामला शांत करवा दिए थे। वहीं शेड को इलेक्ट्रिक इंजन मेमो और टावर कार का अतिरिक्त मेंटनेंस कार्य देने की दिशा में हरी झंडी भी दे दी थी। लेकिन अब 7 माह बीतने के बाद भी अतिरिक्त कार्य-भार नहीं मिल पाया है। मात्र 40 प्रतिशत कार्य-भार से शेड चल रहा है। आने वाले दिनों में यह भी प्रतिशत कम होने के आसार है।
Source - Hindustan Times
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.