वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स को लेकर मिडल क्लास को बड़ी राहत दी है। आम बजट में ऐलान किया गया है कि 12 लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। नए रिजीम के तहत इसकी छूट दी जाएगी। वित्त मंत्री ने डेयरी और फिशरी फार्मर्स के लोन की सीमा बढ़ाने का ऐलान किया है। इसके अलावा एमएसएमई सेक्टर का क्रेडिट कवर बढ़ाने का भी ऐलान किया गया है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को टैक्स की छूट की सीमा दोगुनी कर दी जाएगी। इससे पहले वह छह पूर्णकालिक और दो अंतरिम बजट पेश कर चुकी हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि हम दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था हैं।
वित्त मंत्री ने कहा कि अब चार साल तक अपडेटेड आईटीआर भरा जा सकेगा। इसके अलावा टीडीएस पर टैक्स छूट की सीमा 10 लाख होगी। इससे पहले 23 जुलाई को मोदी सरकार का बजट पेश किया गया था। आज बजट पेश होने की वजह से शनिवार को भी शेयर बाजार खुला रहेगा। आम बजट से संबंधित अपडेट्स के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए।
Budget 2025 Live: टैक्स पर कई ऐलान, टीडीएस की सीमा बढ़कर 10 लाख की गई
Budget 2025 Live: वित्त मंत्री ने कहा कि बुजुर्गों के टैक्स डिडक्शन में सुधार किया जाएगा। टीडीएस की सीमा बढ़ाकर 10 लाख की जाएगी। इसके अलावा अपडेटेड आईटीआर भरने की समय सीमा बढ़ाकर चार साल कर दी जाएगी। सीनियर सिटिजन को टैक्स में दोगुनी छूट दी जाएगी।
Budget 2025 Live: सस्ते होंगे चमड़े से बने सामान

Budget 2025 Live: चमड़े से बने सामान की कीमतों में कमी होने की संभावना है। वहीं वित्त मंत्री ने कहा कि इनकम टैक्स कानून में सुधार के बाद दंड की जगह न्याय पर फोकस रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास के तहत काम किया जा रहा है।
Budget 2025 Live: इनकम टैक्स कानून में सुधार
Budget 2025 Live: वित्त मंत्री ने कहा कि नए इनकम टैक्स कानून में धाराएं और शब्दों को कम किया जाएगा ताकि लोगों को समझने में आसानी हो। उन्होंने कहा नागरिक चाहते हैं कि शासन व्यवस्था अच्छी हो। राष्ट्र के निर्माण में संतुलन बना रहें। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार देश के विकास के लिए कदम उठा रही है। हमने ऐसे उपाय किए हैं जिससे कि देश आगे बढ़ रहा है और लोगों की जरूरतें पूरी हो रही हैं। पर्सनल इनकम टैक्स रिफॉर्म भी उनमें से है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खेती, शिक्षा, इन्फ्रास्ट्रक्चर से संबंधित कई ऐलान किए हैं। उन्होंने कहा कि आईआईटी का आधारभूत ढांचा बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा किसानों के कर्ज की सीमा को बढ़ाया जाएगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश कर दिया है। उन्होंने कहा कि हम आर्थिक विकास की ओर देख रहे हैं। यह देश की आकांक्षाओं का बजट है। सीतारमण लगातार आठवीं बार सदन में बजट पेश कर रही हैं। वित्त मंत्री ने डेयरी और फिशरी फार्मर्स के लोन की सीमा बढ़ाने का ऐलान किया है। इसके अलावा एमएसएमई सेक्टर का क्रेडिट कवर बढ़ाने का भी ऐलान किया गया है। इससे पहले वह छह पूर्णकालिक और दो अंतरिम बजट पेश कर चुकी हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि हम दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था हैं।
सैलरीड क्लास को उम्मीद है कि बजट में इनकम टैक्स में छूट में बढ़ोतरी की जाएगी। इसके अलावा कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बजट में किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाने का भी ऐलान किया जा सकता है। इससे पहले 23 जुलाई को मोदी सरकार का बजट पेश किया गया था। आज बजट पेश होने की वजह से शनिवार को भी शेयर बाजार खुला रहेगा। आम बजट से संबंधित अपडेट्स के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए।
Budget 2025 Live: LED, LCD टीवी के घटेंगे दाम
Budget 2025 Live: वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि एलईडी, एलसीडी टीवी पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 2.5 फीसदी कर दी जाएगी। ऐसे में इन इलेक्ट्रॉनिक समानों के दाम कम होंगे। लिथियम ऑयन बैट्री सस्ती होगी। इसमें सरकार ज्यादा निवेश करेगी।
Budget 2025 Live: 36 जीवन रक्षक दवाएं कस्टम फ्री
Budget 2025 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 36 जीवन रक्षक दवाओं पर पूरी तरह से सीमा कर खत्म कर दिया जाएगा। सभी सरकारी अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर बनाए जाएंगे। कैंसर के इलाज की दवाएं ससंती होंगी। 6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5 फीसदी कर दी जाएगी।
Budget 2025 Live: घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री को सपोर्ट, गंभीर बीमारियों की दवाइयां कस्टम फ्री होंगी
Budget 2025 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में बड़ा निवेश किया जाएगा। इसके अलावा बिहार में तीन नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे। रेयर डिजीज से पीड़ित लोगों के लिए दवाइयों को पूरी तरह से कस्टम फ्री कर दिया जाएगा।
Budget 2025 Live: बीमा क्षेत्र को लेकर बड़ा ऐलान
Budget 2025 Live: बजट में बीमा क्षेत्र को लेकर ऐलान किया गया है कि इसमें 100 प्रतिशत एफडीआई को मंजूरी दे दी गई है। वित्त मंत्री ने कहा कि बीमा क्षेत्र मे एफडीआई की सीमा बढ़ाकर 100 प्रतिशत कर दिया गया है।
Budget 2025 Speech Live: 50 पर्यटन स्थलों का विकास, पांडुलिपियों का डिजिटलीकरण
Budget 2025 Speech Live: वित्त मंत्री ने कहा कि 50 पर्यटन स्थलों को विकसित किया जाएगा। इसके अलावा पांडुलिपियों का डिजिटलीकरण किया जाएगा ताकि लोगों को आसानी से उपलब्ध हो सकें। अगले सप्ताह नया इनकम टैक्स बिल आ रहा है। वित्त मंत्री ने कहा कि इससे टैक्स सिस्टन में सुधार होगा। पब्लिक सेक्टर के बैंकों को ग्रामीण भारत से जोड़ा जाएगा।
Budget 2025 Speech Live: 50 पर्यटन स्थलों का विकास, पांडुलिपियों का डिजिटलीकरण
Budget 2025 Speech Live: वित्त मंत्री ने कहा कि 50 पर्यटन स्थलों को विकसित किया जाएगा। इसके अलावा पांडुलिपियों का डिजिटलीकरण किया जाएगा ताकि लोगों को आसानी से उपलब्ध हो सकें। अगले सप्ताह नया इनकम टैक्स बिल आ रहा है। वित्त मंत्री ने कहा कि इससे टैक्स सिस्टन में सुधार होगा। पब्लिक सेक्टर के बैंकों को ग्रामीण भारत से जोड़ा जाएगा।
Budget 2025 Speech Live: जल जीवन मिशन का होगा विस्तार
Budget 2025 Speech Live: अर्थव्यवस्था में निवेश को लेकर निर्मला सीतारमण ने कहा कि पीपीपी मोड में बड़ा निवेश किया जाएगा. इसके अलावा कैपिटल एक्सपेंडेटर का काम राज्यों को दिया जाएगा। जल जीवन स्कीम में बड़ा निवेश किया जा रहा है। घऱ में लोगों को पेय जल उपलब्ध होना चाहिए। इसपर फोकस बढ़ाया जाएगा। हमारा ज्यादा जोर इस बात पर रहेगा कि बुनियादी ढांचा मजबूत किया जाए. नल से सबको जल मिले। जल जीवन मिशन को 2028 तक बढ़ाया जाएगा।
Budget 2025 Speech Live: IIT का विकास, बढ़ेगा आधारभूत ढांचा
Budget 2025 Speech Live: वित्त मंत्री ने कहा कि आईआईटी का आधारभूत ढांचा बढ़ाया जाएगा जिससे ज्यादा से ज्यादा छात्रों को इसका लाभ मिल सके। इसके अलावा पटना आईआईटा की विस्तार किया जाएगा। मेडिकल एजुकेशन के क्षेत्र में भी निवेश किया जाएगा। सरकार ने सीटें बढ़ाई हैं। अगले साल 10 हजार अतिरिक्त सीटें बढ़ाई जाएंगी। अगले पांच सालों में 75 हजार सीटे बढ़ाई जाएंगी। हमारी सरकार की कोशिश होगी कि हर जिला अस्पताल में कैंसर सेंटर हों।
Budget 2025 Speech Live: स्कूलों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी और लैब
Budget 2025 Speech Live: बिहार में राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी उद्यमशिलता और प्रबंधन संस्थान स्थापित किया जाएगा। इससे पूर्वी क्षेत्र में खाद्य संस्करण कार्यकलापों को बढ़ावा मिलेगा।इससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी और युवाओं को कौशल प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर मिलेंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि स्कूलों को ब्रॉडबैंट कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा स्कूलों में लैब बनवाई जाएंगी जिससे छात्रों में वैज्ञानिक सोच विकसित होगी। उन्होंने कहा कि आईईटी की संख्या बढ़ाई जाएगी।
Budget 2025 Speech Live: खिलौनों का ग्लोबल हेड बनेगा भारत
Budget 2025 Speech Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने कहा कि भारत को दुनियाभर में खिलौनों का हब बनाया जाएगा। इसके अलावा फूड मैन्युफैक्चरिंग मिशन चलाया जाएगा ताकि हमारे यहां फूड मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर तेजी से बढ़े। वित्त मंत्री ने कहा, हम अपनी प्रतिबद्धता के तहत मौसम के अनुकूल विकास करेंगे। हम क्लीन टेक्नॉलजी मैन्युफैक्चरिंग करेंगे। हम बैट्रियों और सोलर पैनल्स को बनाने का प्रयास करेंगे। वहीं तीसरा इंजन है इन्वेस्टमेंट। हम लोगों में अर्थव्यवस्था में निवेेश करेंगे।
Budget 2025 Speech Live: एमएसएमई सेक्टर विकास में दे रहा बड़ा योगदान- वित्त मंत्री
Budget 2025 Speech Live: हम चाहते हैं कि एमएसएमई सेक्टर विकास करे। एक करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड एमएसएमई हैं। इससे करोड़ो लोगों का रोजगार जुड़ा हुआ है। यह भारत को एक मैन्युफैक्चरिंग हेड बनाता है। इनको ज्यादा पैसा मिल सके इसलिए इसे ढाई गुना बढ़ाया जा रहा है। इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। हम क्रेडिट गारंटी कवर को माइक्रो और स्माल एंटरप्राइजेज के लिए 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ किया जाएगा।
Budget 2025 Speech Live: मखाना बोर्ड का ऐलान
Budget 2025 Speech Live: वित्त मंत्री ने कहा कि बिहार के लोगों की आय बढ़ाने के लिए मखाना बोर्ड बनाया जाएगा। इसके अलावा भारत मत्स्य उत्पादन क्षेत्र में अग्रणी है। किसानों को लोन देने के लिए किसान कार्ड दिया जाएगा। डेयरी किसानों के लिए कर्ज की सीमा तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख की जाएगी।
Budget 2025 Speech Live: कृषि पर हमारा खास फोकस- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
Budget 2025 Speech Live: वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधान मंत्री धन धान्य कृषि योजना जैसे कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं और खेती पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। हमरा ध्यान इन्फ्रास्ट्रक्चर पर है। हमारा लक्ष्य है कि हमें कृषि उत्पादकता बढ़ाना है। इसके साथ ही सतत विकास पर जोर दिया जाए। भंडारण की सुविधा भी अच्छी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था।
Budget 2025 Live: बजट का रूप भी बेहद खास
Budget 2025 Live: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने जाने से पहले सीतारमण नॉर्थ ब्लॉक कार्यालय के बाहर अपने अधिकारियों के साथ नजर आईं। इस मौके पर उन्होंने ‘क्रीम’ रंग की साड़ी पहनी हुई थी। बजट को डिजिटल प्रारूप में पेश करने के लिए उनके हाथ में ब्रीफकेस की जगह टैबलेट था। टैबलेट को ब्रीफकेस के बजाय सुनहरे रंग के राष्ट्रीय प्रतीक के साथ एक लाल कवर के अंदर रखा गया था। वह राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने के बाद सीधे संसद पहुंचीं।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.