सीबीआई ने शिकायतकर्ता से जी-पे(G-pay) के माध्यम से 30,000/- रु. की रिश्वत मांगने एवं स्वीकार करने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें मॉडर्न कोच फैक्ट्री, रायबरेली के मुख्य डिपो सामग्री अधीक्षक (सीडीएमएस) व वार्ड अधिकारी तथा एक निजी व्यक्ति शामिल हैं
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शिकायतकर्ता (मुंबई स्थित कंपनी के प्रमोटर) से उसकी फर्म द्वारा आपूर्ति की गई खेप को पास करने हेतु 30,000/- रु. की रिश्वत मांगने एवं स्वीकार करने पर मॉडर्न कोच फैक्ट्री, रायबरेली के मुख्य डिपो सामग्री अधीक्षक (सीडीएमएस) एवं एक वार्ड अधिकारी तथा एक निजी व्यक्ति सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
सीबीआई ने आरोपी डिपो सामग्री अधीक्षक (सीडीएमएस) एवं मॉडर्न कोच फैक्ट्री, रायबरेली के वार्ड अधिकारी तथा एक निजी व्यक्ति सहित तीन आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया। यह आरोप है कि मॉडर्न कोच फैक्ट्री (एमसीएफ), रायबरेली के आरोपी अधिकारियों ने एमसीएफ, रायबरेली द्वारा जारी ऑनलाइन निविदा के विरुद्ध शिकायतकर्ता की ट्रेडिंग फर्म, जिसका कार्यालय प्रभादेवी, मुंबई में है, द्वारा आपूर्ति की गई वस्तुओं (सुरक्षा चश्मे) की मंजूरी हेतु रिश्वत की मांग की। उक्त खरीद आदेश के अनुपालन में, शिकायतकर्ता ने कथित तौर पर पूर्व में एमसीएफ को वस्तुओं की थोक आपूर्ति भेजी थी। आगे यह आरोप है कि शिकायतकर्ता को आरोपी लोक सेवकों से लगातार कई टेलीफोन कॉल प्राप्त हुए थे, जो उसकी सामग्री के अनुमोदन हेतु रिश्वत की मांग कर रहे थे। लेकिन शिकायतकर्ता ने कथित तौर पर उनकी मांग को नजरअंदाज कर दिया जिसके पश्चात, उन्हें दिनाँक 28.08.2024 को मॉडर्न कोच फैक्ट्री, रायबरेली से वस्तु हेतु अस्वीकृति पत्र प्राप्त हुआ। यह भी आरोप है कि शिकायतकर्ता को उसकी फर्म द्वारा मॉडर्न कोच फैक्ट्री, रायबरेली को प्रदान की गई वस्तुओं की मंजूरी हेतु रिश्वत देने के लिए आरोपी लोक सेवकों से पुनः फोन आया।
सीबीआई ने जाल बिछाया एवं ट्रैप की कार्यवाही के दौरान, शिकायतकर्ता ने आरोपी लोक सेवकों के निर्देशानुसार निजी व्यक्ति के खाते में जी-पे(G-pay) के माध्यम से 30,000/- रु. ट्रांसफर कर दिए। दोनों आरोपी लोक सेवकों ने रिश्वत की राशि मिलने की पुष्टि की है।तदनुसार, सीबीआई ने तीनों आरोपियों को रायबरेली (उत्तर प्रदेश) में गिरफ्तार किया एवं उन्हें रायबरेली अदालत के समक्ष पेश किया, जहां से ट्रांजिट रिमांड मंजूर कर लिया गया। बाद में, आरोपियों को विशेष सीबीआई अदालत, मुंबई के सामने पेश किया गया एवं दिनाँक 11.10.2024 तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
सीबीआई द्वारा रायबरेली में आरोपी व्यक्तियों के आवासीय एवं आधिकारिक परिसरों की तलाशी ली गई, जिससे आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए।
इस मामले में जांच जारी है।
CBI ARRESTS THREE ACCUSED INCLUDING CHIEF DEPOT MATERIAL SUPERINTENDENT (CDMS) & WARD OFFICER OF MODERN COACH FACTORY, RAEBARELI AND A PRIVATE PERSON FOR DEMANDING AND ACCEPTING BRIBE OF Rs 30,000/- THROUGH G-PAY FROM COMPLAINANT
Central Bureau of Investigation (CBI) arrested three accused including Chief Depot Material Superintendent (CDMS) & a Ward Officer of Modern Coach Factory, Raebareli and a private person for demanding and accepting a bribe of Rs 30,000/- from the complainant (a promoter of Mumbai based company), to clear the consignments supplied by his firm.
A case was registered by CBI against three accused including accused Depot Material Superintendent (CDMS) & Ward Officer of Modern Coach Factory, Raebareli and one private person. It was alleged that accused officers from Modern Coach Factory (MCF), Raebareli demanded bribe for approval of items (safety spectacles) supplied by complainant’s trading firm, having office at Prabhadevi, Mumbai in response to online tender floated by MCF, Raebareli. In compliance of said purchase order, the complainant allegedly had earlier dispatched bulk supply of items to MCF. It was further alleged that the complainant had received several telephonic calls from accused public servants continuously demanding bribe for approval of his material. But complainant allegedly neglected their demand following which he received a letter of rejection for one of the items from Modern Coach Factory, Raebareli on 28.08.2024. It was also alleged that the complainant again received calls from accused public servants to pay bribe for approval of items provided by his firm to Modern Coach Factory, Raebareli.
CBI laid a trap and during trap proceedings, the complainant transferred Rs. 30,000/- through G-pay to the account of private person as per the directions of accused public servants. Both the accused public servants confirmed the receipt of bribe amount. Accordingly, all three accused were arrested by CBI at Raebareli (U.P.) and were produced before the Raebareli Court which granted transit remand. The accused were later produced before the Special CBI Court, Mumbai and were remanded to Police Custody till 11.10.2024.
Searches were conducted by CBI at residential and official premises of accused persons at Raebareli which led to recovery of incriminating documents.
Investigation is continuing.
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.