7th Pay Commission DA Hike: सरकारी कर्मचारियों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है. मध्य प्रदेश सरकार ने चुनावी साल में कर्मचारियों को खुश करने के लिए महंगाई भत्ते में तगड़ा इजाफा कर दिया है. शिवराज सिंह चौहान की सरकार सभी कर्मचारियों के लिए DA में 4 फीसदी का इजाफा किया है. अब केंद्र सरकार के समान राज्य सरकार के कर्मचारियों को भी 42% महंगाई भत्ता मिलेगा. इसके अलावा कर्मचारियों को इसी महीने से सैलरी के साथ जुड़कर ये भत्ता दिया जाएगा. खास बात ये है कि कर्मचारियों को 6 महीने का एरियर भी मिलेगा.
3 किस्तों में मिलेगा एरियर का फायदा
मध्य प्रदेश सरकार ने ऐलान किया है कि कर्मचारियों को केंद्र के समान 42% महंगाई भत्ता मिलेगा. जनवरी से जून तक महंगाई भत्ते का एरियर भी दिया जाएगा. लेकिन, इसे 3 किस्तों में जारी किया जाएगा. प्रदेश में अभी कर्मचारियों को 38% महंगाई भत्ता मिल रहा है. लेकिन, जून से इसे बढ़ाकर 42% कर दिया गया है. इससे कर्मचारी-अधिकारी को हर महीने 400 से लेकर 6000 रुपए तक का फायदा मिलेगा.
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.