केंद्रीय कर्मचारियों को डीए के बढ़ने (DA Hike) का इंतजार है. आने वाले दिनों में 3 फीसदी डीए (3% DA) का इजाफा होना है. DA में इजाफा होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी (Central government employees salary) में अच्छा उछाल आएगा. जुलाई से उन्हें 28 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता (Dearness allowance) मिल रहा है. लेकिन, अब इसमें 3 फीसदी और जुड़ेगा और यह 31 फीसदी तक पहुंच जाएगा. आने वाले दो महीने में कर्मचारियों को यह खुशखबरी मिलेगी.
3 फीसदी बढ़ने पर कितना बढ़ेगा पैसा
3 फीसदी DA बढ़ने के बाद अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से कर्मचारियों को DA बढ़ेगा. महंगाई भत्ता (DA Calculation) बेसिक सैलरी के हिसाब से कैलकुलेट होता है. दिवाली तक DA में फिर से इजाफा होने की संभावना है. मौजूदा 28 फीसदी से महंगाई भत्ता (Dearness allowance) और महंगाई राहत (Dearness relief) में 31 फीसदी हो सकता है. DA बढ़ने के साथ ही सीधे सैलरी में इजाफा होता है. लेकिन, सीधे तौर पर 3 फीसदी डीए बढ़ने पर पैसा कितना मिलेगा. इसका कैलकुलेशन चेक कर सकते हैं.
18 हजार के बेसिक पर कितना होगा इजाफा
जुलाई 2021 के लिए महंगाई भत्ते में इजाफा होना है. AICPI इंडेक्स 122.8 पर पहुंच गया है. मतलब 3 फीसदी बढ़ना तय है. डीए 31 फीसदी हो जाएगा. अब 18,000 रुपए के बेसिक पर DA कैलकुलेट करेंगे तो केंद्रीय कर्मचारियों के अकाउंट में सैलरी के साथ कुल महंगाई भत्ता 66,960 रुपए (सालाना) क्रेडिट होगा. 18000*31/100=5580 रुपए. सालाना आधार पर देखेंगे तो 5580*12= 66960 रुपए होगा. हालांकि, 28 फीसदी और 31 फीसदी डीए के बीच अंतर काफी मामूली है.
1 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी और पेंशनर्स को मिलेगा फायदा
महंगाई भत्ता में 3 फीसदी से ज्यादा इजाफा होने से 50 लाख से ज्यादा स्थाई केंद्रीय कर्मचारी और 65 लाख से ज्यादा पेंशनर्स को फायदा होगा. जुलाई के महीने में केंद्र सरकार ने कोविड के चलते रोका गया महंगाई भत्ता बहाल किया था. DA में सीधे 11 फीसदी का इजाफा किया गया था. इसमें जनवरी 2020 का 4 फीसदी, जून 2020 का 3 फीसदी और जनवरी 2021 का 4 फीसदी DA शामिल था.
जुलाई से दिसंबर के बीच कितना फायदा हुआ?
केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता जुलाई में बहाल किया गया था. ऐसे में अगर जुलाई से पहले के DA पर कैलकुलेशन की जाए तो...
कर्मचारी की बेसिक सैलरी- 18000 रुपए (न्यूनतम बेसिक सैलरी)
महंगाई भत्ता 31 फीसदी (अनुमानित वृद्धि)- 5580 रुपए
महंगाई भत्ता 17 फीसदी (जुलाई से पहले)- 3060 रुपए
कुल डीए में बढ़ोतरी- 5580-3060= 2520 रुपए
एनुअल सैलरी में बढ़ोतरी- 2520X12= 30,240 रुपए
(जुलाई से दिसंबर तक इतना इजाफा केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में हुआ है. हालांकि, ये न्यूनतम सैलरी के आधार पर है. बेसिक सैलरी बढ़ने के साथ ही सालाना डीए का कैलकुलेशन भी अलग होगा.)
Source - Zee news
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.