रेलवे के मौद्रीकरण के खिलाफ 8 सितंबर को रेल कर्मचारी चेतावनी दिवस मनाएंगे। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के बैनर तले आयोजित होने वाले इस आंदोलन में मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर विरोध जताया जाएगा। कल के आंदोलन को लेकर यूनियन ने हिल कॉलोनी ऑफिस में आज एक बैठक की। यूनियन नेताओं ने कहा कि भारतीय रेलवे 400 रेलवे स्टेशन, 900 पैसेंजर ट्रेनें, 1400 किलोमीटर रेलवे ट्रैक, 265 गुड्स शेड, 741 किलोमीटर कोंकण रेलवे, चार हिल रेलवे, 673 किलोमीटर डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, 15 रेलवे स्टेडियम और रेल कॉलोनी का मौद्रीकरण करने जा रही है।
इसके खिलाफ देशभर के कर्मचारियों में काफी नाराजगी है। इसके मद्देनजर है ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन ने 8 सितंबर को देशभर में एक साथ चेतावनी दिवस मनाने का निर्णय लिया है। धनबाद रेल मंडल के अलग-अलग जगहों पर रेलवे कर्मचारी चेतावनी दिवस में हिस्सा लेंगे। धनबाद के हिल कॉलोनी वाले यूनियन की शाखा दो से दोपहर 12:00 बजे मोटरसाइकिल जुलूस निकलेगा, जिसमें बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी शामिल होंगे। जुलूस में शामिल कर्मचारी विक्षोभ प्रदर्शन करेंगे। मौके पर एके दा, एनके खवास, एनजे सुभाष, टीके साहू, चमारी राम, सोमेन दत्ता, सीएस प्रसाद , पिंटू नंदन, राजू चौबे, विमल मंडल, आरएन भंडारी, विमल मंडल, ए पूरन, कंचन दास, अशोक कुमार समेत अन्य शामिल थे।
Source - Jagran
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.