भारत में रिटायर कर्मचारियों को आय कर मुक्त करने की संभावना है। भारतीय पेंशनभोगी मंच ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को इस संदर्भ में मांग पत्र लिखा है। तर्क दिया है कि जब सांसद एवं विधायकों को मिलने वाली पेंशन आयकर से मुक्त होती है तो फिर सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाली पेंशन भी आयकर से मुक्त होनी चाहिए।
पत्र में कहा गया है कि प्रत्येक सेवानिवृत्त कर्मचारी को पेंशन का भुगतान बरसों तक देश की सेवा के लिए किया जाता है। मंच ने कहा, ‘अब सवाल उठता है कि रिटायर एंप्लाइज पर आयकर क्यों लगता है। यह किसी सेवा या कार्य से मिलने वाली आय नहीं है। यदि सांसद और विधायकों की पेंशन करमुक्त है, तो हमारी पेंशन पर कर क्यों लिया जाता है।’
2018 से लगातार मांग की जा रही है
पेंशनभोगी मंच ने 23 जुलाई, 2018 को महाराष्ट्र के शिरडी में अपने पहले अखिल भारतीय सम्मेलन में यह प्रस्ताव दिया था कि पेंशन को आयकर से छूट मिलनी चाहिए। उसके बाद से संगठन द्वारा लगातार यह मुद्दा वित्त मंत्री के साथ भी उठाया गया।
पत्र में प्रधानमंत्री से इस मुद्दे को लेकर हस्तक्षेप की अपील की गई है। मंच ने कहा कि उसने इस मुद्दे पर वित्त मंत्री को 23 अगस्त, 2018, 14 दिसंबर, 2018 और 25 फरवरी, 2021 को पत्र लिखा था। मंच ने कहा कि इस मुद्दे पर अभी तक कुछ नहीं किया गया है।
Source - Bhopal Samachar
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.