
अंबूजा सीमेंट वर्कर यूनियन एटक ने अंबूजा सीमेंट परिसर के मेन गेट पर अपनी मांगों के संबंध में रोष रैली निकाली। इसमें विभिन्न वक्ताओं ने अंबूजा सीमेंट मैनेजमेंट और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिला एटक रूपनगर के प्रधान आरके तिवारी ने कहा कि प्लांट के प्रबंधक कर्मियों के वेतन में कटौती कर रहे हैं। वर्करों को छंटनी करने की योजना तैयार की जा रही है। केंद्र सरकार लेबर कानूनों में मजदूर विरोधी कानून में संशोधन कर रही है। इस कारण मजदूरों में रोष है। इसके चलते जत्थेबंदी ने मैनेजमेंट के खिलाफ संघर्ष करने का फैसला किया है। इसके तहत संघर्ष के पहले पड़ाव के रूप में 17 जून को भूख हड़ताल और पहली जुलाई को अर्थी फूंक प्रदर्शन किया जाएगा।
अगर मैनेजमेंट ने फिर भी वर्करों की मांगों का निपटारा न किया, तो आठ जुलाई को एक दिवसीय मुकम्मल हड़ताल करने के उपरांत संघर्ष को तीखा किया जाएगा। रैली को जिला एटक के महासचिव कुलदीप सिंह घनौली, साथी बीरपाल सिंह, साथी पाचू राम, साथी बलविदर राम, साथी भजन सिंह, साथी अमरजीत सिंह, साथी ब्रिज मोहन सिंह ने संबोधित किया।
Source - Jagran
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.