
बीएसएनएल एसएस एरिया संगरूर के जनरल मैनेजर द्वारा 17 जुलाई 2019 से जबरी निकाले 100 वर्करों को बहाल करवाने व दिसंबर 15 से 16 जुलाई तक बकाया लेने संबंधी संघर्ष कमेटी द्वारा जीएम कार्याल्य संगरूर समक्ष रोष धरना दिया गया। धरने दौरान कामरेड सुखदेव शर्मा प्रधान, कामरेड भरपूर सिंह बुलापुर महासचिव जिला एटक संगरूर, रणजीत सिंह राणवां, जगदेव सिंह कनवीनर संघर्ष कमेटी, जीवन सिंह प्रधान पीएसईबी इंप्लाइज फैडरेशन एटक सर्किल संगरूर-बरनाला मेला सिंह प्रधान दी कलास फोर गवर्मेंट इंप्लाइज यूनियन ने कहा कि निकाले गए वर्कर बीएसएनएल में पिछले बीस-पच्चीस वर्षों से काम कर रहे हैं,
लेकिन अब आखरी समय में इन्हें काम से निकाल दिया गया है। इनका गत सात महीने का वेतन भी नहीं दिया गया है। मार्च 2020 में सभी एसएसए में केवल तीस वर्करों को काम पर रखकर बाकी सौ वर्करों को काम पर अभी तक नहीं रखा गया है। मार्च महीने में महामारी के चलते देश में लॉकडाउन लगा दिया गया है, जिसमें केंद्र सरकार ने गरीब मजदूरों की सहायता की है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर वर्करों को काम पर न रखा व बकाया नहीं दिया तो संघर्ष कमेटी संघर्ष को तेज करेगी।
Source - Jagran
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.