
पूर्व मंत्री और विधायक पीसी शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर शासकीय, अर्धशासकीय एवं निजी क्षेत्रों में काम कर रहे आउट सोर्स कर्मचारियों को अप्रैल, मई एवं जून माह का पूरा वेतन देने की मांग की है।
पत्र के जरिए उन्होने मुख्यमंत्री को अवगत कराया है कि केन्द्रीय श्रम मंत्रालय एवं केन्द्रीय वित्त मंत्रालय भारत सरकार की ओर से जारी आदेश के परिपालन में तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शासकीय, अर्धशासकीय एवं निजी क्षेत्रों में आउट सोर्स के माध्यम से काम कर रहे कर्मचारियों को लॉक डाउन के दौरान पूरा वेतन दिया जाने की घोषणा की गई है।
इसलिए कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए समस्त शासकीय, अर्धशासकीय एवं निजी क्षेत्रों के कर्मचारियों को वेतन भुगतान शीघ्र कराये जाने हेतु आवश्यक निर्देश देने का कष्ट करे।
प्रति, माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी
विषय- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं केन्द्रीय श्रम मंत्रालय एवं केन्द्रीय वित्त मंत्रालय भारत सरकार के आदेश के परिपालन बाबत।
सादर, केन्द्रीय श्रम मंत्रालय एवं केन्द्रीय वित्त मंत्रालय भारत सरकार की ओर से जारी आदेश के परिपालन में तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शासकीय, अर्धशासकीय एवं निजी क्षेत्रों में आउट सोर्स के माध्यम से काम कर रहे कर्मचारियों को लॉक डाउन के दौरान पूरा वेतन दिया जाने की घोषणा की गई है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की घोषणा के अनुरुप आपसे निवेदन है कि मध्यप्रदेश के विभिन्न शासकीय विभागों एवं निजी कंपनियों में आउट सोर्स के माध्यम से काम कर रहे कर्मचारियों को अप्रैल, मई एवं जून माह का पूरा वेतन सरकार एवं कंपनियों द्वारा दिया जाना चाहिए। जो कि कुछ कर्मचारियों को नही मिल रहा है जिसकी निरंतर शिकायत लेकर संबंधित कर्मचारियों द्वारा ध्यान में लाया गया है। कर्मचारियों को इस लॉक डाउन अवधि के दौरान घर चलाने में काफी आर्थिक कठिनाईयों का सामना भी करना पड रहा है।
अत: आपसे निवेदन है कि कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए समस्त शासकीय, अर्धशासकीय एवं निजी क्षेत्रों के कर्मचारियों को वेतन भुगतान शीघ्र कराये जाने हेतु आवश्यक निर्देश देने का कष्ट करे। जिससे समस्त आउट सोर्स कर्मचारियों को अपने परिवार का भरण पोषण करने में आसानी हो सकें।
Source - Bhopal Smachar
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.