कर्नाटक में लॉकडाउन जारी है लेकिन सरकार के विभागीय काम जारी रहें, इसके लिए 14 विभागों के कर्मचारियों को काम पर लौटने का आदेश दिया गया है. प्रदेश के मुख्य सचिव ने 14 विभागों के कर्मचारियों को काम पर लौटने का आदेश जारी किया है.
जिन विभागों को काम शुरू करने के लिए कहा गया है उनमें स्वास्थ्य एवं परिवार, चिकित्सा शिक्षा, गृह, राजस्व, ग्रामीण विभाग और पंचायती राज, शहरी विकास, खाद्य, नागरिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले, सूचना एवं जनसंपर्क, परिवहन, ऊर्जा, प्रशासनिक सुधार (ई-गवर्नेंस), वित्त (ट्रेजरी
शामिल), पशुपालन एवं मत्स्यपालन और वन एवं पर्यावरण शामिल हैं. विभागों में कर्मचारी पहुंच सकें, इसके लिए पुलिस कमिश्नर ने संबंधित इलाकों की पुलिस को निर्देश दिया है.
शामिल), पशुपालन एवं मत्स्यपालन और वन एवं पर्यावरण शामिल हैं. विभागों में कर्मचारी पहुंच सकें, इसके लिए पुलिस कमिश्नर ने संबंधित इलाकों की पुलिस को निर्देश दिया है.
दूसरी ओर कर्नाटक में आम की मार्केटिंग करने वाले सरकारी कॉरपोरेशन ने ऐलान किया है कि लॉकडाउन को देखते हुए अब लोगों को पोस्ट ऑफिस के जरिये सीधा उनके घर पर आम भेजा जाएगा. कॉरपोरेशन के फैसले के मुताबिक अब खरीदार वेबसाइट पर जाकर सीधा किसानों से आम खरीद सकेंगे. ऑर्डर तय होते ही पोस्ट ऑफिस से उनके घर पर आम पहुंचा दिया जाएगा.
बता दें, एक दिन पहले कर्नाटक में 8 जिले हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किए गए. देश में कुल 170 ऐसे जिले हैं जिनमें कर्नाटक के भी 8 हैं. जिन जिलों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है उनमें बेंगलुरु शहरी, मैसूर, बेलगावी, दक्षिण कन्नड़, बिदार, कलबुर्गी, बगलोकोटे और धारवाड़ के नाम हैं. बुधवार को कर्नाटक में 19 नए मामले सामने आए थे. एक दिन में यह सबसे ज्यादा बढ़ोतरी थी. इसी के साथ पूरे प्रदेश में 279 कोरोना मरीजों का पता चला है जिसमें 12 लोगों की मौत भी शामिल है. 80 लोग ऐसे भी हैं जो ठीक होकर घर जा चुके हैं.
सबसे ज्यादा चिंता की बात मैसूर जिले की है. यहां समूह में 9 मामलों का पता चला है. नंजागुड इलाके में एक फार्मा कंपनी से 40 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. कर्नाटक का स्वास्थ्य विभाग इसका सोर्स पता कर रहा है ताकि संक्रमण पर रोक लगाई जा सके.
Source - Aaj Tak
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.